ज़खरिया (Zechariah) 8:15
आशीर्वाद का प्रभु का वादा
ज़खरिया (Zechariah) 8:15
उसी प्रकार मैंने इन दिनों में यरूशलेम की और यहूदा के घराने की भलाई करने की ठान ली है; इसलिए तुम मत डरो।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 8:14
क्योंकि सेनाओं का यहोवा यह कहता है: “जिस प्रकार जब तुम्हारे पुरखा मुझे क्रोध दिलाते थे, तब मैंने उनकी हानि करने की ठान ली थी और फिर न पछताया,
अगली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 8:16
जो-जो काम तुम्हें करना चाहिये, वे ये हैं: एक दूसरे के साथ सत्य बोला करना, अपनी कचहरियों में सच्चाई का और मेलमिलाप की नीति का न्याय करना,