रोमियों किताब 3:24
सब ने पाप किया है और भगवान की महिमा से अधिकार में गिर गए।
रोमियों किताब 3:24
परन्तु उसके अनुग्रह से उस छुटकारे के द्वारा जो मसीह यीशु में है, सेंत-मेंत धर्मी ठहराए जाते हैं।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
रोमियों किताब 3:23
इसलिए कि सब ने पाप किया है और परमेश्वर की महिमा से रहित है,
अगली आयत
रोमियों किताब 3:25
उसे परमेश्वर ने उसके लहू के कारण एक ऐसा प्रायश्चित ठहराया, जो विश्वास करने से कार्यकारी होता है, कि जो पाप पहले किए गए, और जिन पर परमेश्वर ने अपनी सहनशीलता से ध्यान नहीं दिया; उनके विषय में वह अपनी धार्मिकता प्रगट करे।