पूरा अध्याय पढ़ें
उसके भय से पहरेदार काँप उठे, और मृतक समान हो गए।
उसका रूप बिजली के समान और उसका वस्त्र हिम के समान उज्ज्वल था।
स्वर्गदूत ने स्त्रियों से कहा, “मत डरो, मैं जानता हूँ कि तुम यीशु को जो क्रूस पर चढ़ाया गया था ढूँढ़ती हो।