मत्ती की बाइबिल 2:15
मैज़ाइ का दौरा
मत्ती की बाइबिल 2:15
और हेरोदेस के मरने तक वहीं रहा। इसलिए कि वह वचन जो प्रभु ने भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा था पूरा हो “मैंने अपने पुत्र को मिस्र से बुलाया।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मत्ती की बाइबिल 2:14
तब वह रात ही को उठकर बालक और उसकी माता को लेकर मिस्र को चल दिया।
अगली आयत
मत्ती की बाइबिल 2:16
जब हेरोदेस ने यह देखा, कि ज्योतिषियों ने उसके साथ धोखा किया है, तब वह क्रोध से भर गया, और लोगों को भेजकर ज्योतिषियों से ठीक-ठीक पूछे हुए समय के अनुसार बैतलहम और उसके आस-पास के स्थानों के सब लड़कों को जो दो वर्ष के या उससे छोटे थे, मरवा डाला।