पूरा अध्याय पढ़ें
और वह रात के चौथे पहर झील पर चलते हुए उनके पास आया।
उस समय नाव झील के बीच लहरों से डगमगा रही थी, क्योंकि हवा सामने की थी।
चेले उसको झील पर चलते हुए देखकर घबरा गए, और कहने लगे, “वह भूत है,” और डर के मारे चिल्ला उठे।