पूरा अध्याय पढ़ें
उसकी माता ने सेवकों से कहा, “जो कुछ वह तुम से कहे, वही करना।”
यीशु ने उससे कहा, “हे महिला मुझे तुझ से क्या काम? अभी मेरा समय नहीं आया।”
वहाँ यहूदियों के शुद्धीकरण के लिए पत्थर के छः मटके रखे थे, जिसमें दो-दो, तीन-तीन मन समाता था।