यहूदियों के लिए पुस्तक 10:2
विश्वास में सतत् होकर
यहूदियों के लिए पुस्तक 10:2
नहीं तो उनका चढ़ाना बन्द क्यों न हो जाता? इसलिए कि जब सेवा करनेवाले एक ही बार शुद्ध हो जाते, तो फिर उनका विवेक उन्हें पापी न ठहराता।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 10:1
क्योंकि व्यवस्था जिसमें आनेवाली अच्छी वस्तुओं का प्रतिबिम्ब है, पर उनका असली स्वरूप नहीं, इसलिए उन एक ही प्रकार के बलिदानों के द्वारा, जो प्रति वर्ष अचूक चढ़ाए जाते हैं, पास आनेवालों को कदापि सिद्ध नहीं कर सकती।
अगली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 10:3
परन्तु उनके द्वारा प्रति वर्ष पापों का स्मरण हुआ करता है।