द्वितीय विधान 31:5
जोशुआ को नेतृत्व के लिए प्राधिकृत किया गया।
द्वितीय विधान 31:5
और जब यहोवा उनको तुम से हरवा देगा, तब तुम उन सारी आज्ञाओं के अनुसार उनसे करना जो मैंने तुमको सुनाई हैं।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
द्वितीय विधान 31:4
और जिस प्रकार यहोवा ने एमोरियों के राजा सीहोन और ओग और उनके देश को नष्ट किया है, उसी प्रकार वह उन सब जातियों से भी करेगा।
अगली आयत
द्वितीय विधान 31:6
तू हियाव बाँध और दृढ़ हो, उनसे न डर और न भयभीत हो; क्योंकि तेरे संग चलनेवाला तेरा परमेश्वर यहोवा है; वह तुझको धोखा न देगा और न छोड़ेगा।”