द्वितीय विधान 22:21

सामाजिक व्यवहार के नियम.

द्वितीय विधान 22:21

पूरा अध्याय पढ़ें

तो वे उस कन्या को उसके पिता के घर के द्वार पर ले जाएँ, और उस नगर के पुरुष उसको पथराव करके मार डालें; उसने तो अपने पिता के घर में वेश्या का काम करके बुराई की है; इस प्रकार तू अपने मध्य में से ऐसी बुराई को दूर करना।