१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:8
परमेश्वर को आनंदित करने के लिए जीना
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:8
इसलिए जो इसे तुच्छ जानता है, वह मनुष्य को नहीं, परन्तु परमेश्वर को तुच्छ जानता है, जो अपना पवित्र आत्मा तुम्हें देता है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:7
क्योंकि परमेश्वर ने हमें अशुद्ध होने के लिये नहीं, परन्तु पवित्र होने के लिये बुलाया है।
अगली आयत
१ थिस्सलोनिकियों का पहला पत्रिका 4:9
किन्तु भाईचारे के प्रेम के विषय में यह आवश्यक नहीं, कि मैं तुम्हारे पास कुछ लिखूँ; क्योंकि आपस में प्रेम रखना तुम ने आप ही परमेश्वर से सीखा है;